रुड़की। ( बबलू सैनी ) भा.वि.प. अविरल गंगा शाखा द्वारा पारिवारिक मिलन एवं पर्व उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में रक्षाबंधन, तीज, स्वतंत्रता दिवस व अन्य पर्वो को भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शाखा के सदस्यों ने भारतीय लोक नृत्य और संगीत द्वारा अत्यंत रोचक एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये। भा.वि.प. की यह अविरल गंगा शाखा प्रति वर्ष अनेक पुरुस्कार जैसे अविरल आर्दश माँ पुरस्कार, अविरल वरिष्ठ युगल पुरुस्कार, अविरल गौ सेवक सम्मान तथा अविरल उत्कृष्ट नारी सम्मान प्रदान करती है, जिसका चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जाता है। उत्कृष्ट नारी सम्मान एक ऐसी महिला को दिया जाता है, जिसने रुड़की नगर का नाम रोशन किया हो। इस वर्ष का यह पुरुस्कार डॉ. कल्पना सैनी को प्रदान किया गया, जो हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई है। डॉ. कल्पना सैनी ने यह पुरुस्कार स्वयं ग्रहण किया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता विवेकानंद के चित्रों पर पुष्पाजलि एवं वंदेमातरम् से हुआ। तत्पश्चात् शाखा अध्यक्ष नीरज मित्तल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। स्वतंत्रता दिवस पर शाखा द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया था, जिसमंे अविरल परिवार के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। डॉ. कल्पना सैनी द्वारा श्रेया एवं वर्णित अग्रवाल को विशेषतः तिरंगा रैली में भाग लेने के लिये सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए डॉ. कल्पना सैनी ने भा.विप. अविरल गंगा के कार्यक्रमों की प्रशंसा की और उत्कृष्ट नारी सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अविरल द्वारा चलाये जा रहे सिलाई केन्द्र, मतलबपुर प्राइमरी विद्यालय के जीर्णोद्वार तथा हाल ही में शाखा द्वारा स्थापित अविरल जल शाला जैसे कार्यक्रम की प्रति भूरि भूरि प्रशंसा की और ऐसा भविष्य में कार्यक्रमों में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। परिषद की महासचिव डॉ. संगीता सिंह द्वारा डॉ. कल्पना सैनी का प्रशंसा पत्र पढ़ा गया और शाखा के वरिष्ठ सदस्यों डॉ. सत्येंद्र मितल, सुनील जैन व प्रदीप वधावन के द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा की महिला संचालिका श्रीमति अंशू जैन द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमति अजली गर्ग, विमलेश गिरि, रमा गुप्ता, ममता गुप्ता, दीपाली सिंघल, नीता मित्तल, नवनीत वर्मा, सविता सिंह, दिनेश सैनी, मधु जैन, सुगंध, जैन, रीति वर्मा आदि द्वारा प्रस्तुत किये गये। अंत में अतिथियों के प्रति शाखा सचिव एडवोकेट प्रीति अग्रवाल द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share