मंगलौर। ( बबलू सैनी )
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में पहुंचे। राहुल ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल नहीं सुनता है। राहुल ने कहा कि मैं आपको इस लाइन का मतलब समझाता हूं। राहुल ने कहा कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता। ये मेरी नहीं सुनता। इस पर मैं जितना भी दबाव डाल दूं, ये पीछे नहीं हटता। ये नहीं सुनता। राहुल गांधी ने कहा कि मैं क्यों सुनूं।


राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी लागू करके किसान-मजदूर और मिडिल क्लास को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद भी कालाधन खत्म नहीं हुआ। जीएसटी के बाद कालाधन सफेद हो गया और भाजपा को मिल गया। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड समेत हर जगह बेरोजगारी है। कहा कि छोटे रोजगार वालों को प्रधानमंत्री ने खत्म कर दिया है। उत्तराखंड का युवा बेरोजगार कहीं चला जाए उसे रोजगार नहीं मिलता। राहुल गांधी ने कोरोना के समय थाली बजाने के पीएम मोदी के आह्वान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब मरीजों को इलाज की जरूरत थी, तब प्रधानमंत्री थाली बजाने को कह रहे थे। जिसके बाद कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद, काजी निजामुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाए, लेकिन इसमें अहम बात यह रही कि ऐसा क्या हुआ कि पार्टी के शीर्ष नेता ही कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने लगे। इससे यह बात तो जाहिर होती है कि स्थानीय स्तर पर कांग्रेसी विधायकों द्वारा कोई विकास का कार्य या मापदंड नहीं बनाया गया, जिसको लेकर वह जनता के बीच में जा सके। यही कारण है कि लोगों में यह चर्चा भी तेजी के साथ चल रही है कि राहुल गांधी ने काजी निजामुद्दीन के लिए वोट तो मांग लिए, लेकिन अब निजामुद्दीन के हालात भाजपा के मयंक गुप्ता जैसी ना हो जाए कि राहुल तो काजी निजामुद्दीन के समर्थन में आए लेकिन जनता ने इसका मतलब कुछ और ही निकाल लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share