भगवानपुर।
कोरोना वायरस के चलते एम अ. साबरी द्वारा स्थापित ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा राष्ट्रीय सचिव एम.अ. साबरी की अध्यक्षता में लगातार पिछले 40 दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस के प्रति जागरूक अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।
यूपी प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली ने बताया कि ट्रस्ट के फाउन्डर व राष्ट्रीय सचिव एम.अ. साबरी के दिशा-निर्देश पर विगत 20 अप्रैल 2021 से समस्त उत्तराखंड में एवं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद एवं मध्य-प्रदेश के उज्जैन शहर में निर्धन, बेसहारा,
किरायदारों एवं जरुरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की जा रही हैं। साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राशन किट में मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, सब्जी, दालें, आलू, सोयाबीन, चावल, आटा, चीनी, चाय पत्ती, रिफाइंड, नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर,आदि सामग्री वितरित करने का सिलसिला जारी है।
गरीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं एवं जरूरतमंदो तक राशन किट ट्रस्ट के सदस्यगण ऐसी सख्त गर्मीं एवं बारिश में बगैर धूप की फिक्र किये लगातार जरूरतमंदों तक निःस्वार्थ सेवा भाव से पहुंचा रहे हैं। आज मोहितपुर, सिरचंदी, चौल्ली में कोमल, चुन्नी देवी, ओमकली, तासीन, आनंद, सत्तोदेवी, रामनाथ, काला आदि लोगों को सलमान, बिलाल, अमन, सरफराज आदि सदस्यगणों राशन किट पहुंचाई।