रुड़की। ( बबलू सैनी ) हनुमान अखाड़ा रुड़की द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केएल पॉलिटेक्निक हॉस्टल पर गुगाल के मेले व दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा का अखाड़ा समिति व गणमान्य लोगों ने पगड़ी व फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संजय अरोड़ा ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती छुड़वाई और बाद में विजयी पहलवानों को पारीतोषिक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुश्ती का खेल बेहद प्राचीन हैं। इन खेलों को बढ़ावा देने से छिपी हुई प्रतिभाएं बाहर निकलती हैं, जो आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों को शुभकामनाएं दी ओर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। वहीं मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता का कमेटी के पदाधिकारियों ने पगड़ी व फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरन दंगल में पहलवानों ने अपनी कुश्ती के हुनर दिखाये। वहीं महिला पहलवानों ने भी दंगल में प्रतिभाग किया। पहलवानों की कुश्ती देखकर मुख्य अतिथि बेहद खुश नजर आये और उन्होंने पारितोषिक देकर उनकी होंसलाफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर दंगल के अध्यक्ष सुधीर कुमार, महासचिव नरेन्द्र कुमार, कोच राजू पहलवान, अर्जुन पहलवान आदि मौजूद रहे। साथ ही कोच राजू पहलवान ने कहा कि उनके यहां बच्चों का भविष्य बनाने के लिए निःशुल्क पहलवानी का प्रशिक्षणा दिया जाता हैं।