रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) संयुक्त सचिव हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण हरिद्वार अभिनव शाह के निर्देशों के क्रम में आज विभागीय टीमों द्वारा 2 स्थानों पर अनाधिकृत व्यवसायिक भवन तथा प्लाॅटिंग करने पर सील की कार्यवाही की गई। इस दौरान एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज टीम द्वारा पाडली गुजर में 1 अनाधिकृत प्लाॅटिंग काटने तथा पनियाला रोड पर 1 व्यवसायिक भवन पर सील की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की गई। सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। साथ ही कहा कि जो लोग अवैध निर्माण कार्य या अवैध रुप से प्लाटिंग काटने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य, सहायक अभियंता डीएस रावत, अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, रवि कुमार, गोविंद सिंह, सोहन तथा गौरव आदि मौजूद रहे।