रुड़की।
बृहस्पतिवार को अस्पताल चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह कुँवर सिपाही रणवीर व संदीप के साथ मिलकर फरार चल रहे सागर उर्फ बाबा पुत्र सुरेश कुमार (26) निवासी
श्यामनगर कोतवाली गंगनहर व मोहम्मद अली पुत्र शरीफ (22) निवासी तेलीवाला पाड़ली गुर्जर को मुअसं 377/21 356 आईपीसी व बढ़ोतरी धारा 34/411 आईपीसी से सम्बंधित एक लावा मोबाइल फोन, एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर नंबर- UK17-L-7115 के साथ गिरफ्तार किया गया।
जबकि फरार अभियुक्त विशाल उर्फ विशु पुत्र संजय निवासी साकेत कॉलोनी गंगनहर रुड़की की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह कुँवर, सिपाही रणवीर व संदीप शामिल रहे।