रुड़की।
उत्तराखण्ड दिव्यांग सशक्तिकरण एसो. के जिलाध्यक्ष हरिद्वार पवन धीमान ने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से रुद्रपुर के डीएम ने दिव्यांगजनों के लिए हैल्पलाईन नम्बर जारी किया हैं,

उसी प्रकार हरिद्वार जनपद में भी निवासरत् दिव्यांगजनों की सहायता हेतू कोविड-19 काल में इसके बचाव, भोजन की आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन तथा वैक्सीनेशन की सुविधा एवं पेंशन सम्बन्धित समस्त सभी समस्याओं के निराकरण हेतू जनपद स्तरीय हैल्पलाईन स्थापित की जाये।

ताकि दिव्यांगजनों को हो रही परेशानी से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ दिव्यांगजन ऐसेे भी हैं, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, ऐसे लोगो को हेैल्पलाईन नम्बर की सहायता मिलने से जीवन यापन में कुछ राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने सभी से घर पर रहने, जरूरी होने पर मास्क लगाकर घर से निकलने, सरकारी गाईडलाईन का पालन करते हुए कहा कि जान हैं, तो जहान हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share