रुड़की। आजकल बारिश का मौसम चल रहा हैं। रुड़की के कृष्णानगर गली नं. 20 व स्काईवर्ड स्कूल के आस-पास सड़क पर एक फुट से भी अधिक पानी भरा हुआ हैं। यही नहीं पानी निकासी न होने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गंदे पानी के भरे रहने के कारण सड़क से गुजरना आसान नहीं हैं। कई बार इस सम्बन्ध में नगर निगम रुड़की व स्थानीय विधायक देशराज कर्णवाल को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे करते हैं लेकिन जीतने के बाद मुडकर नहीं देखते। यहां जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई हैं और इसका समाधान न तो नगर निगम के अधिकारी ही निकाल पाये और न ही स्थानीय विधायक। ऐसे में वह कहां जाये। यह समस्या बनी हुई हैं। यहां रोजाना वाहन गिरने की घटनाएं हो रही हैं और अनेक लोग चोटिल भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इस सम्बन्ध में एसडीएम रुड़की व डीएम हरिद्वार से शिकायत कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। साथ ही कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। इससे पहले अगर इस समस्या का समाधान हुआ तो ठीक हैं, नहीं तो वह अपने पास वोट मांगने आने वाले जनप्रतिनिधि का खुलकर विरोध करेंगे। सबसे बड़ी बात यह भी है कि यहां बच्चों का स्कूल हैं, इसके बावजूद भी जनप्रतिनिधि लापरवाही बरत रहे हैं।