रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के दृष्टिगत आज स्वास्थ्य सचिव ने जनपद हरिद्वार के अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सालयों में जाकर डेंगू मरीजों से बातचीत की ओर व्यवस्थाओं को भी जांचा। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय हरिद्वार, जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार और उप जिला मेला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने सभी चिकित्सालय में डेंगू मरीजों के अतिरिक्त बेड की व्यवस्था रखने, आइसोलेशन वार्ड बनाने तथा त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव हर मिलाप जिला चिकित्सालय में देखभाल वार्ड में भर्ती लोगों से मिले और बातचीत कर उनका हाल जाना, तो वही जिला महिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द संबंधित को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला मेला चिकित्सालय के जिरियाट्रिक वार्ड का भी निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने हरिद्वार में बनने जा रहे हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने कहा कि यह कॉलेज भविष्य में हरिद्वार के लिए वरदान साबित होगा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर मनीष दत्त, एसीएमओ डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर गुरनाम सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर सीएम कंसवाल, डॉक्टर तरुण, डॉक्टर पंकज सिंह, डॉक्टर अजय कुमार, अनिल सती आदि अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
