रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लक्सर-रुड़की मार्ग पर स्थित नगर पंचायत ढंडेरा में जब से हरिद्वार जाने वाला ट्रैफिक चलना शुरू हुआ है, तभी से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है।
आज मंगलवार सुबह 4:30 बजे दिल्ली से ऋषिकेश जा रही उत्तराखंड रोडवेज हरिद्वार डिपो की बस संख्या UK 07 – A 5529 और लंढौरा से रुड़की ईंट भरकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की ढंडेरा में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, वही बस में सवार लोगो को भी हल्की चोटे आई।
ट्रैक्टर ट्राली चालक और दोनो मजदूर ग्राम नगला इमरती के बताए गए है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सुबह के समय गहरी नींद में सो रहे लोग टक्कर की आवाज और लोगो की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाल कर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल में भिजवाया।
गौरतलब है की जब से सोलानी नदी का पुल बंद हुआ है, तब से पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश का सारा ट्रैफिक रुड़की से लक्सर रोड होते हुए ग्राम नगला इमरती व रुड़की बायपास से होते हुए हरिद्वार जा रहा है। जिस कारण ढंडेरा में गाड़ियों की अत्यधिक स्पीड के कारण रोजाना दुर्घटना हो रही है। अभी तीन दिन पहले भी शिव मंदिर के निकट एक अल्ट्रोज और एक्टिवा की टक्कर में एक्टिवा सवार पिता की दोनो टांगे टूट गई थी, तो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। आज दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ ने रोडवेज की बसों को इस मार्ग पर न चलाए जाने की बात कही, लोगो का कहना है कि जब से रोडवेज और प्राइवेट बसें इस रूट पर चली है तब से रोजाना दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share