Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा सीट से आसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के लिए मैदान में उतरे हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कमल बराड़ा, जनसभा कर जनता से मांगा समर्थन

झबरेड़ा सीट से आसपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के लिए मैदान में उतरे हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कमल बराड़ा, जनसभा कर जनता से मांगा समर्थन

रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से आसपा पार्टी प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार के समर्थन में तांशीपुर गांव में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पहंुचे पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कमल बराड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा जनता को छलने का काम किया। चुनाव के समय विपक्षी लोग वोट मांगने के लिए आयेंगे, उनके बहकावे में न आये और एक-एक वोट आसपा प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार के पक्ष में डालने का काम करें। उन्होंने कहा कि आसपा ही सर्वसमाज का भला कर सकती हैं। साथ ही कहा कि भ्रष्ट सरकारों को उखाड़ फेंकने का यह सही समय हैं। इसे जाया न करें ओर कंधे से कंधा मिलाकर जितेन्द्र कुमार को विजयी बनाने का काम करें, वहीं पार्टी प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार ने सभी से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वह विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमकता के साथ निराकरण करेंगे। भारी भीड़ देख कमल बराड़ा व जितेन्द्र कुमार प्रमुख की बांछे खिल उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share