हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा हरिद्वार शहर में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने हेतु दिए गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में कोतवाली नगर से बनायी गयी टीमो में से चौकी प्रभारी रोडीबेलवाला उ0नि0 अंशुल अग्रवाल की टीम द्वारा रात्रि में खड्डा पार्किंग अण्डर पास से दो अभियुक्तो को मुखबिर की सूचना पर अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अरविन्द उर्फ फड्डा पुत्र महेश गुप्ता (31) निवासी हरिपुरकलां पाल कालोनी थाना रायवाला देहरादून के कब्जे से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक तथा अभियुक्त अभियुक्त जॉनी पुत्र गंगाराम (22) वर्ष निवासी जोगिया मण्डी पैदल मार्ग कोतवाली नगर के कब्जे से 6.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। अभियुक्त गणो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली नगर हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध काफी समय से अवैध स्मैक पीने व बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त पूर्व मे भी एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम मे जेल जा चुके है। अभियुक्तगण को आज न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा जायेगा। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत, उ0नि0 अंशुल अग्रवाल, का0 रमेश चौहान, का0 मुकेश चौहान व शम्भू प्रसाद शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share