रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनाव जहां चरम पर चल रहे हैं, वहीं जिपं सदस्य, प्रधान पद, बीडीसी पद व ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर प्रत्याशी ताबडतोड़ जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बनाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज किशनपुर जमालपुर जिपं सीट से प्रत्याशी हाजी इकराम ने पंचायत क्षेत्र के करौंदी, किशनपुर व पुहाना में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक मौका उन्हें जीत के रुप में मिला, तो वह जिपं क्षेत्र की तस्वीर बदलकर रख देंगे। उन्होंने लोगों को बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जीत के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और जनता का विश्वास खो दिया। वह जनता के बीच के रहने वाले और जीतने के बाद भी जनता के बीच में ही रहकर विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी, अन्तर्राष्ट्रीय शायर सिकंदर हयात ‘गडबड’ ने भी जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके अलावा खानपुर विधायक उमेश कुमार का भी हाजी मो. इकराम को समर्थन हैं। मो. आदिल फरीदी और सिंकदर हयात गडबड मो. इकराम को जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जहां-जहां भी वह जा रहे हैं, लोग उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि हाजी मो. इकराम बेहद मिलनसार, मृदुभाषी और अच्छी छवि के नेता हैं। वह लगातार समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और गरीब लोगांें की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 26 सितंबर को उनके पक्ष मंे मतदार कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनायें। उनके वोट का उधर वह विकास करके लौटायेंगे। इस मौके पर लोगों ने हाथ खड़े कर उन्हें जीत का आश्वासन दिया।