रुड़की।
गीनवे मॉडर्न स्कूल के छात्र ध्रुव सैनी ने इंडिया शूटिंग ट्रायल क्वालीफाई कर लिया है, जिसके बाद छात्र ध्रुव सैनी को स्कूल प्रबंधन ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल के कोच हरेन्द्र आर्य ने बताया कि विगत 19 नवम्बर से 25 नवंबर 2021 तक दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही नेशनल रायफल एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से पिस्टल चैंपियनशिप में 10 मीटर शूटिंग में ध्रुव सैनी ने 560 का स्कोर प्राप्त करके यूथ मेन कैटेगिरी में इंडिया शूटिंग ट्रायल के लिए क्वालिफाइड किया। उन्होंने बताया कि ध्रुव ग्रीनवे स्कूल में कक्षा-10 का छात्र है। ध्रुव के पिता विनीत सैनी ने बताया कि उनका बेटा रॉयल क्लब रुड़की में कोच विपिन तोमर ओर रजत लोहान से ट्रेनिंग ले रहा है। उनके बेटे ने हाल ही में स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीता है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानचार्य श्रीमति माला चौहान और स्कूल मैनजर अशोक चौहान ने छात्र ध्रुव सैनी को अपनी शुभकामनाएं दी ओर मंगल आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि ध्रुव ने केवल स्कूल का ही नही, बल्कि पूरे शहर का भी नाम रोशन किया है।
आर्ट
उत्तराखंड
खेल कूद
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार