रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मखदूमपुर के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के रुड़की अधिशासी अभियंता को लिखी शिकायत में बताया कि मखदूमपुर से सढ़ौला माजरा को जाने वाली सड़क का हाल ही में ठेकेदार द्वारा निर्माण किया गया था। जो कुछ दिन ही बाद ही टूटनी शुरू हो गई। इस संबंध में मीडिया से बातचीत के दौरान समाजसेवी अरविंद प्रधान ने बताया कि नव-निर्मित सड़क की हालत बेहद जर्जर हो गई हैं और सड़क पर बजरी दिखाई देने लगी हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि के अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार ने भारी गोलमाल कर लिया ओर घटिया सड़क बनाकर कार्य की इतिश्री कर दी। इस टूटी सड़क पर आने-जाने वाले राहगीर चोटिल हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों से भी कहा गया, लेकिन इस ओर उन्होंने कोई ध्यान नही दिया। साथ ही इस संबंध में जिलाधिकारी व देहरादून में बैठे उच्च अधिकारियों को भी शिकायत की गई हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क की जांच कर ठेकेदार व लोनिवि अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।