रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा के एक व्यापारी के गोदाम से रात के समय लाखों रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया। चोरी की घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दो दिन का समय बीत जाने के बाद भी झबरेड़ा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पीड़ित योगेश कुमार ने तहरीर में बताया कि झबरेड़ा स्थित नंदावाला बाग में उसका गोदाम हैं। शुक्रवार की रात को उसके गोदाम से तीन लाख रुपये कीमत का सामान चोरी हो गया। इस घटना की सूचना रात को ही गोदाम के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन पर दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस रात को ही घटना स्थल पर पहंुची और मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले, लेकिन कैमरे की चिप गायब मिली। इसके बाद नगर पंचायत के कैमरों में आरोपी घटनास्थल के आस- पास घूमते पाये गये। उक्त सीसीटीवी कैमरों की फुटैज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली हैं। साथ ही गोदाम मंे काम करने वाले एक युवक पर शक जताते हुए तहरीर में नामजद किया गया। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर एक समाजसेवी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। सबसे बड़ी बात यह है कि थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल की तैनाती के दौरान यह सबसे बड़ी चोरी की घटना हैं और इस घटना को जीडी में दर्ज न करना उनकी कार्यशैली पर सवालियां निशान जरूर लगा रहा हैं। इससे पूर्व थाना क्षेत्र के इकबालपुर से एक लैपटाॅप व बेहडेकी सैदाबाद से एक बाईक का चोरी होना पुलिस की लापरवाही को साफ दर्शाता हैं। चर्चा यह भी है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में न जाये, इसे लेकर भी अपराधों को छिपाने का काम किया जा रहा हैं। पीड़ित ने पुलिस से अपना माल बरामद कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं इस मामले से पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया ह
है।