रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी भगवानपुर के करौंदी स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे, जहां कड़ी धूप होने के बावजूद उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार तथा रुड़की विधायक व मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार और उनके नुमाईंदे सिर्फ वायदे करते हैं, लेकिन जनता की उन्हें कोई सुध नहीं हैं।
कांग्रेसियों के चेतावनी रुपी कार्यक्रम में बोलते हुए किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि 22 मार्च 2022 को लोकसभा में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि जो भी टोल प्लाजा 60 किमी के दायरे में आते हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से खत्म किया जायेगा। लेकिन उनकी इस घोषणा को आज करीब तीन माह बीत चुके हैं, लेकिन आज तक एक भी टोल प्लाजा बंद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डोईवाला देहरादून से लेकर बहादराबाद, करौंदी, सहारनपुर गागलहेड़ी, छपार आदि टोल प्लाजा आपस में तय दूरी के अनुसार 60 किमी के दायरे मंे आते हैं, लेकिन घोषणा के अनुसार आज तक एक भी टोल न तो बंद हुआ, न ही इस घोषणा पर कोई अमल हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में साफ फर्क हैं। यही कारण है कि उन्होंने जनता को छला और सत्ता हासिल की। जो ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि करौंदी के टोल प्लाजा की सर्विस लेन रोड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे इस सर्विस रोड़ से गुजरने वाले स्कूली वाहन व राहगीरों को काफी जोखिम उठाने पड़ रहे हैं। इस संबंध में कई अभिभावकों व कॉलेज प्रबन्धन द्वारा उन्हें अवगत कराया गया।  साथ ही इस सम्बन्ध में परिजनों ने एसडीएम भगवानपुर व जेएम रुड़की को भी शिकायत की थी। उन्होने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला हैं, लेकिन यहां की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिनसे आवाजाही करना जोखिमभरा होगा। उन्होंने कहा कि शायद जनप्रतिनिधि ओर भाजपा सरकार किसे बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं, इसलिए अभी तक जनता को राहत पहंुचाने के लिए इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। साथ ही कहा कि रुड़की विधायक व मेयर भाजपा की सत्ता में होने के बावजूद रुड़कीवासियों की जेब पर डाका डलवाने का काम कर रहे हैं। एक दिन भी उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों ने जनता के हित में कोई आवाज नहीं उठाई। जबकि प्रत्येक टोल के 8 किमी के दायरे में टोल फ्री होता हैं, लेकिन उक्त जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण रुड़की शहर की जनता को यहां भी नुकसान ही उठाना पड़ रहा हैं। जिसे अब किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रुड़कीवासियों के लिए टोल फ्री नहीं होता, तो कांग्रेसी एकत्र होकर आगामी दिनों में एक बड़ा आन्दोलन करेंगे ओर जेएम व डीएम को भी ज्ञापन सौपेंगे। साथ ही कहा कि मेयर व विधायक का भी घेराव किया जायेगा। उन्होंने विधायक व मेयर पर आरोप लगाया कि वह ए.सी. कमरों में बैठकर अपने काम कर रहे हैं, जबकि रुड़की शहर की जनता कड़ी धूप में समस्याओं का सामना करने को विवश हो रही हैं, जिसका जवाब दोनों ही जनप्रतिनिधियों को जरूर देना होगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पंकज सोनकर, हेमेन्द्र चौधरी, सुशील कश्यप, पार्षद अल्वी, रईस अहमद, रीतू कंडियाल, मनोज जयंत आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share