रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर पंचायत इमली खेड़ा में बड़ी ही लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। यहां पर ट्रेक्टर चालक द्वारा कूडा ट्रोली में भरकर न तो उसको ढका जाता है ओर ना ही ट्राली में पीछे की ओर डालें लगे होते हैं। यही नहीं ट्रैक्टर को तेजी के साथ चलाया जाता है, जिससे गंदगी सड़क से गुजरते समय उड़ती हैं और लोगों पर पड़ती हैं। इससे पूर्व भी ट्रैक्टर पलट चुका है। इसकी पुनावृत्ति आज फिर देखने को मिली। जिससे नगर पंचायत का तो नुकसान हुआ ही हैं,
लेकिन हादसा होने से खतरा भी बढ़ जाता है। ना ही ट्रैक्टर चालक के पास लाइसेंस है, न ही ट्रैक्टर चलाने के बारे में सही से जानकारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के अंदर जो वाहन चालक है, उसका व्यवहार सही नहीं है। वह अपनी मनमानी करते है। जब नगर पंचायत के लोगों ने कहा कि उनकी इस लापरवाही की शिकायत व नगर पंचायत के अधिकारियों से करेंगे, तो वह बोले कि उनकी कहीं भी शिकायत कर लो, कुछ नहीं होने वाला। पूर्व में भी उक्त कर्मियों की शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।