रुड़की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध सतर्क नजर रखने और ऐसे आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कड़े निर्देश दिए गए है तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश व क्षेत्रधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे अपराधियों पर पूर्ण रूप से नकेल लगाया जा सके। इसके लिये लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक व सभी चौकी/ हल्का प्रभारियों के साथ एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। जिसके तहत थाना क्षेत्र के पूर्व में विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में जेल भेजे गए अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने 30 सितंबर को साहिल बजाज पुत्र ललित बजाज निवासी पूर्वी अंबर तालाब कोतवाली गंगनहर व उमंग उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय नरेश चंद्र निवासी सुभाष नगर गंगनहर के विरुद्ध क्रमश मु0अ0स0 592/21 तथा मु0अ0स0 593/21 धारा 2/3 उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्तानुसार थाना गंगनहर में गठित पुलिस टीमों द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध ऐसे ही गुंडा एक्ट में कठोर कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।