रुड़की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम/ निरोधात्मक कार्यवाही के तहत सभी हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबलों की अलग-अलग टीमो का गठन कर अपराधियों पर नकेल लगाने के लिये थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 30 सितंबर को चैकिंग के दौरान का0 वीरेंद्र सिंह राणा व का0 दिलवर द्वारा गस्त के दौरान पॉलिटेक्निक हॉस्टल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर चैक किया गया जिसके द्वारा अपना नाम रोहित उर्फ टोला पुत्र पहल सिंह निवासी ग्राम सुनहरा निकट रविदास मंदिर बताया। रात्रि में संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर तलाशी ली गयी, तो उक्त व्यक्ति से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 594/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। बाद में अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में का0 वीरेंद्र सिंह व दिलवर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share