रुड़की।  ( बबलू सैनी ) बुधवार को गणेशपुर के निकट सांई प्लाजा परिसर में मिले व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित साईं प्लाजा परिसर में संघीपुर निवासी इमरान पुत्र मुनफैत भाजपा नेता अशोक वर्मा के कार्यालय में ठहरा था। बुधवार की सुबह इमरान का शव साईं प्लाजा परिसर में पड़ा मिला। यह सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि इमरान विगत दिवस से जमीन के मामले में यहां ठहरा हुआ था। बुधवार की सुबह उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में दो-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये। ताकि संदिग्ध रुप से बरामद हुये शव का राज खोला जा सके कि आखिर उसकी हत्या हुई तो कैसे हुई और आखिर इसके पीछे किसका हाथ रहा या फिर आत्महत्या की गई। घटना के बाद मृतक के भाई एनुल पुत्र मुनफैत ने गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल को तहरीर देकर बताया कि 25 जुलाई को 3ः30 बजे के करीब मेहरबान के साथ रामपुर चुंगी रुड़की पर उसका भाई इमरान खड़ा हुआ था। तो वहां पर अशोक वर्मा निवासी गीतांजलि विहार, उमाकांत, शिवकुमार सैनी व बिजेन्द्र उर्फ बिट्टू जो शेरपुर के रहने वाले हैं, मेरे भाई इमरान को अपने साथ ले गये और आज सुबह पुलिस द्वारा मुझे पता चला कि मेरे भाई का शव मिला हैं। मेरे भाई के शरीर पर काफी चोटें हैं। मुझे पूरा यकीन है कि इन चारों लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता अशोक वर्मा समेत चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। परिजनों का आरोप है कि जमीन व पैसे के लेन-देन को लेकर जान-बूझकर उक्त लोगों ने इमरान की हत्या की और शव को आत्महत्या दर्शान के लिए बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया ताकि पुलिस व जनता का ध्यान भटक सके। यह चारों शातिर मृतक से क्या रंजिश रखते थे, जो उसे इन्होंने मौत की नींद सुला दिया। इससे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने साफ आरोप लगाया कि पुलिस इन हत्यारों को तत्काल पकड़कर सलाखों के पीछे भेजें, ताकि भविष्य में वह इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न कर सके। उधर इस मामले में गंगनहर पुलिस फूंक-फूंककर कदम उठा रही हैं ओर जल्द ही इस हत्या के राज से पर्दा उठायेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share