Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / गंगनहर पुलिस ने पकड़े मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी, चोरी का मोबाइल व बाइक बरामद

गंगनहर पुलिस ने पकड़े मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी, चोरी का मोबाइल व बाइक बरामद

रुड़की। ( बबलू सैनी ) गणेशपुर निवासी तुषार कुमार त्यागी ने 27 फरवरी को गंगनहर कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया था कि बाईक सवार अज्ञात अभियुक्त उसका मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गये हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंगनहर कोतवाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विपिन पुत्र नानू सिंह (30) निवासी म.नं. 330 शक्ति विहार कॉलोनी कोतवाली गंगनहर व बिरला पुत्र कालूराम (24) निवासी म.नं. 388 निवासी उपरोक्त को छीनकर ले गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाईल व बाईक भी बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में दरोगा दिलबर सिंह कंडारी, सिपाही अरविंद रावत, विनोद बर्त्वाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share