रुड़की।
गंगनहर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से सोने का एक मंगलसूत्र, 2 सोने की अंगूठी, एक झुमका, 2 नोज पिन, 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, व दो चांदी की अंगूठियां बरामद की। साथ ही हरिद्वार में मुकदमे से सम्बंधित माल में 2 जोड़ी चांदी की पाजेब व चांदी के 4 जोड़े बिछवे भी बरामद किए।
गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 28 सितंबर को सतीश कुमार पुत्र साधु राम निवासी पश्चिम अंबर तालाब ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 26 सितंबर को ईदगाह चौक से थ्री व्हीलर में बैठकर बाजार जा रहा था। तभी इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके बैग की टप्पेबाजी कर ली गयी। जिसके संबंध में गंगनहर पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा बस, टेंपो में गैंग बनाकर टप्पे बाजी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। एक सूचना पर पुलिस टीम ने 29 सितंबर को रेलवे स्टेशन गंगनहर के पास से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से उक्त मुकदमे से संबंधित व कोतवाली हरिद्वार में विगत 6 अगस्त को वादी मोहम्मद कामिल पुत्र रफीक अहमद निवासी सराय शेरकोट बिजनौर द्वारा दर्ज मुकदमे से संबंधित माल बरामद किया गया। पूछताछ मैं उन्होंने बताया कि वह मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरिद्वार जिले के कई स्थानों पर समूह बनाकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस संबंध में अभियुक्तगणों से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पूर्व मैं भी जेल जा चुके है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुजम्मिल पुत्र इरफान निवासी खेड़ी खुर्द कोतवाली लक्सर, रिजवान पुत्र मंजूर हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर थाना उपरोक्त, आस मोहम्मद पुत्र जाकिर निवासी खेड़ी खुर्द कोतवाली लक्सर, इखलाख अहमद उर्फ लक्खा पुत्र अहमद हसन निवासी उपरोक्त व पंकज पुत्र महिपाल निवासी जानसठ थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, रमेश पुत्र यूनुस निवासी कुतुबपुर बताया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई समीप पांडे, कांस्टेबल हसन जैदी व हरिसिंह शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
गंगनहर पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषणों के साथ पकड़े 6 टप्पेबाज, कई जिलों में दे चुके टप्पेबाजी को अंजाम
