रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सीएम के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान को साकार करने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा नशा करने वाले व नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओंके विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई हेतू रवाना किया गया। टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संभावित स्थानो पर दबिश देकर नशा कारोबार में लिप्त व्यक्ति को चिन्हित कर दौराने चैकिंग जरिये मुखबिर प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बरेली से स्मैक लाकर बेचता है, जो ट्रेन से रेलवे स्टेशन रुड़की पर आया हुआ है। जो रेलवे स्टेशन से पाडली गुर्जर की और स्मैक बेचने आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा द्वितीय अण्डर पास के पास रेलवे स्टेशन से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो अभि0 नासिर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम बिदौरिया थाना सी0बी0 गंज जिला बरेली उ0प्र0 को 54.2 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलैक्ट्रनिक तराजू मय एक अदद मोबाईल फोन, एक पर्स व 610 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई विपिन कुमार, हे.कां. अमित शर्मा, हे.कां. युनूस बेग, कां. राकेश राणा आदि मौजूद रहे।