रुड़की।
बरसात के दौरान घर की छत गिरने से बच्चों के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार की माली हालत देखते हुए उन्हें सहायता उपलब्ध करवाई। इसके साथ ही प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर परिवार को सरकार से मदद दिलवाने के प्रयास भी किये।


गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर वह अशोक कुमार पुत्र ताराचंद निवासी मकान नंबर 380 शेखपुरी कोतवाली गंगनहर रुड़की के मकान पर पहुंचे, जहां पर इनके पुराने मकान जिसमे परिवार निवासरत है, में दो कमरे हैं। दोनों कमरो की आधी-आधी छत गत दिनों हुई बरसात के कारण गिर चुकी हैं। इस दौरान उनके दो बच्चे राहुल (13) तथा आभा (9) घायल हो गए थे।

जिनको तत्काल मेडिकल सहायता के लिए पुलिस जनों के द्वारा प्रदान कराई गयी। इसके साथ-साथ परिवार की माली अवस्था भी बहुत अच्छी नहीं है। अतः मौके पर तत्काल उपलब्ध कुछ खाद्य सामग्री आज प्रदान की गई और शेष खाद्य सामग्री कल इस परिवार को उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त बरसाती सीजन होने के कारण उक्त परिवार अपना जीवन यापन बरामदे में रहकर कर रहा है। क्षतिग्रस्त छत के निर्माण हेतु मौके से ही एसडीएम रुड़की व क्षेत्रीय विधायक और नगर निगम से वार्ता कर उक्त परिवार को सहायता पहुंचाने हेतु प्रयास किया गया। स्थानीय विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित है। स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देशन पर पुलिस द्वारा पहुंचाई गई सहायता व परिवार के साथ उनके दुख में खड़े होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share