रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गांधी जयंती के अवसर पर नगर निगम सभागार में हुई श्रद्धांजलि सभा में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान गांधीवादी नीतियों के द्वारा ही किया जा सकता है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हमें यह संदेश देती है कि हम देश के हर वर्ग की उन्नति के लिए प्रयत्नशील रहें, चाहे मजदूर हो, किसान हो, जवान हो या आम नागरिक। नगर आयुक्त व उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कहा कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम समाज में समरसता, भाईचारा तथा सहयोग की भावना को प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि आज बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान हम गांधी विचारधारा के माध्यम से करते हैं। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि अहिंसा सबसे बड़ा हथियार है, इसलिए हिंसा को त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर चलकर हम शांति और सौहार्द का पैगाम दे सकते हैं। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों एवं सफाई कर्मियों को मेयर गौरव गोयल व नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल द्वारा बेहतर सफाई सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, प्रीतम सिह, मोहन सिंह, मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी, राजीव भटनागर, अब्दुल कयूम, गिरधर गोपाल, महिपाल राणा, प्रीति पांडे, श्रुति जसल आदि मौजूद रहे। अंत में सभागार में उपस्थित सभी को मेयर गौरव गोयल द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।