लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
लक्सर के गढ़ी संघीपुर के पास तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को बढ़ता देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को मौके से कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल लक्सर क्षेत्र के गढ़ी संघीपुर गांव निवासी अरमान पुत्र इस्लाम रविवार की शाम अपने खेत से गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर लक्सर शुगर मिल में जा रहा था। जैसे ही वह हुसैनपुर गांव के पास जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने के बाद युवक सड़क किनारे पहुंचा, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने अरमान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अरमान की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही परिवार वालों तक पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया। इसी दौरान अरमान के चचेरे भाई परवेज अली का रास्ते में एक रोड एक्सीडेंट हो गया। जिसमें परवेज गंभीर रूप से घायल हो गया, वही अरमान को पुलिस के द्वारा रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वही घायल अवस्था में अरमान के चचेरे भाई परवेज को परिजन रुड़की के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश ऐम्स हॉस्पिटल लिए रेफर कर दिया।