रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस द्वारा अतिक्रमण के नाम पर हटाई गई फलों की रेहड़ी व ठेली को पुनः लगाये जाने की मंाग को लेकर आज फल विक्रेता नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कार्यालय पहंुचे, जहां विधयक ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया।
रुड़की गंगनहर के दोनों किनारों और निगम के समीप लगने वाली फलों की रेहड़ी व ठेलियों को गत 2 दिन पूर्व पुलिस कर्मियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर हटवा दिया गया था। जिसके बाद फल कारोबारी ठेलियां वहीं लगाये जाने की मंाग को लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गये। रविवार को सभी फल विक्रेता विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पर पहंचे, उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पुलिस कर्मियों ने 200 से 300 ठेली वालों को हटवा दिया हैं। जिसके कारण उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि दो दिनों से उनके फल भी ठेलियों में ही बंद हैं, जिसके कारण उन्हें हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान प्रत्येक फल विक्रेता को हैं। विधायक को बताया कि फिलहाल बुखार एवं अन्य बीमारियों से उनके परिवार के सदस्य भी परेशान हैं। ठेली वालों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की करनी की सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही हैं। वह लोग अक्सर जाम लगा देते थे और अब उन्हीं के कारण सभी ठेलियों को हटा दिया गया। उन्हांेने वायदा कि अब नगर निगम, पेट्रोल पंप के समीप और अंबेडकर मूर्ति के समीप कोई ठेली नहीं लगेगी। साथ ही जिम्मेदारी यह भी ली कि जाम नहीं लगने देंगे। ठेली वालों ने कहा कि ई-रिक्शा की संख्या ज्यादा हो गई हैं, इसलिए अक्सर जाम लग जाता हैं। उनके उपर भी लगाम लगाना जरूरी हैं। इस अवसर पर इकराम, शेरू, शालू, कदीर, शमशाद, अली, अमरजीत, काली कुर्बान, शहनवाज, फिरोज, नसीम, सोहराज, अरशद, रामकुमार, राकेश, शाहिद, अब्दुल्ला, मोहत्रम, शरीफ, फरमान, अहसान, सोनू, हसीन, शाहजेब, कफील, पफरमान, वसीम, अमजद आदि मौजूद रहे।