रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज मारवाड कन्या पाठशाला इंटर काॅलेज रुड़की छावनी में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल तथा प्रबंध समिति सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस

अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज हम सबको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाने पर अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल की सराहना की। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रह सकता है। मोदी जी ने भी कहा है कि अगर मन स्वस्थ होगा, तो राष्ट्र भी स्वस्थ होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना की जानकारी दी। वहीं मारवाड़ी कन्या पाठशाला के अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके विद्यालय में पहले भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाते रहे हैं। आज विद्यालय में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में मैक्स के चिकित्सकों द्वारा द्वारा निशुल्क जांच की गई। शिवित में पहुंचे लोगों का बीपी और शुगर की जांच की गई तथा चिकित्सकों की टीम द्वारा आवश्यक परामर्श दिए गए। वही समिति अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय में एनएसएस का केम्प भी लगाया गया। प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार खंडेलवाल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, उप-सचिव संजय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता आदि के साथ ही भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, जिला कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं में आंचल अग्रवाल, श्रद्धा शर्मा, मुन्नी देवी, कामिनी गुप्ता, पायल गोयल व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share