रुड़की/खानपुर
खानपुर विधानसभा के खादर क्षेत्र में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा लगातार आमजन के लिए प्राणदायिनी साबित हो रही है। जहां एक और कोविड काल मे एंबुलेस सेवा जरूरी हो चुकी है, वहीं कुछ समाजसेवी लोग कोविड काल में सेवाकार्य को ही अपना धर्म मानकर लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ा रहे है।
इसी सेवा भाव के चलते पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा खानपुर विधानसभा के खादर क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा को सुचारू कराया गया, जिसके माध्यम से लोगों को समयानुसार अस्पताल पहुंचाया जा सके। उनके द्वारा संचालित कराई जा रही निःशुल्क एम्बुलेंस द्वारा बुधवार की देर रात्रि खानपुर विधानसभा के रायसी में हुए एक एक्सीडेंट, जो बादशाहपुर के रहने वाले थे, को तत्काल निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी क्रम में खादर क्षेत्र के लोगों को उक्त एम्बुलेंस निशुल्क सेवा प्रदान कर रही है। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने क्षेत्र में एम्बुलेंस सेवा को शुरू कराया था, वह आज पूरा होता जा रहा है। उनका यही प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को अस्पताल पहुंचने ओर उपचार कराने में देरी न हो, इसके लिए एम्बुलेंस लगातार अपनी सेवा दे रही है।