Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने मोहितपुर में किया पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने मोहितपुर में किया पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

रुड़की। ( बबलू सैनी ) विधानसभा भगवानपुर के मोहितपुर गांव में पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि आज के समय में सभी के खाते बैंकों में खुले हुये हैं और उन्हें अपनी धनराशि जमा करने व निकालने के लिए गांव से दूर जाना पड़ता हैं। अब ग्राहकों को बैंक की अच्छी सुविध यहां मोहितपुर गांव में मिली हैं। अब सभी आस-पास के लोग यहां बैंक में आकर पैसा जमा कर व निकाल सकते हैं। यहां बैंक की शाखा खुलने से अब ग्राहकों का समय भी बचेगा और उन्हें भीड़ में भी नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक व तमाम स्टाफ ने सुबोध राकेश का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि बैंक का प्रयास होगा कि ग्राहकों को अच्छी सुविधा मुहैया कराये। इस दौरान मौके पर मौजूद सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने भी सर्वसमाज का धन्यवाद दिया। इस मौके पर राम सिंह, मांगेराम, राम चन्द्र, पृथ्वी सिंह, सतीश कुमार, देशराज, प्रदीप कुमार, खुशी लाल, सुमित, नदीम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share