रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय इंटर काॅलेज लंढौरा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्म में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए बच्चांे की स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने बच्चों को पूरे विश्वास और निडर होकर हर आने वाले इम्तिहान में भाग लेने का आहवान किया तथा कहा कि तीन बातांे पर भाषा, भूषा और भोजन सही रखें, तभी हर परीक्षा में शामिल हो और सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को यह परीक्षा उनके आने वाले कल को संवारने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की नींव रखेगी। क्योंकि कोई भी परीक्षा बच्चों को तराशने के साथ-साथ उन्हें जीवन की सच्चाई से भी अवगत कराती हैं। इसलिए प्रत्येक बच्चे निडर होकर परीक्षा में भाग लेकर उच्च अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करें और अपने माता-पिता व शहर व क्षेत्र का नाम भी रोशन करें। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकम में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हर बच्चा हमारे देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री ने जो यह कार्यकर्म बच्चांे के लिए आयोजित किया हुआ हैं, इससे हमारे देश का हर छात्र बगैर किसी डर के हर एक विषय में सफल होकर देश का और अपने भविष्य को उज्जवल करेगा। कार्यक्रम को स्कूल के प्रधानाध्यापक कुलश्री और स्कूल के कई अध्यापकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अशोक कुमार पाण्डेय, चैधरी रघुराज सिंह, संजीव सैनी, महेश पाल, ललित पाल, नफीस रंगरेज, सचिन चैधरी समेत बड़ी संख्या में अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।