झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा स्थित राॅयल गार्डन सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पूर्व विधायक चैधरी यशवीर सिंह व डाॅक्टर गौरव चैधरी ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हरीश रावत भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा इस सरकार को किसनों की चिंता नहीं है। आपदा के दौरान किसानों की तमाम फैसले नष्ट हो गई। उसके बावजूद सरकार केवल 1100 प्रति बीघा का मुआवजा दे रही है, जो गलत है।
उन्होंने कहा कि किसानों के बीज, खाद की भरपाई कर दो, यह राशि बहुत कम है। हरीश रावत ने कहा कि हमने उनके सामने किसानों के भुगतान का मामला उठाया, जिस पर वह सर को हिलाने लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसान का पैसा डूब गया, तो उत्तराखंड मर गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने 425 रुपए से ज्यादा बढ़ाने पर जोर दिया। हरीश रावत ने कहा कि जब तक यह गूंगी-बहरी सरकार नींद से नहीं जागेगी, उनकी किसान सम्मान यात्रा जगह-जगह जारी रहेगी। उसके बाद भी या सरकार नही मानी, तो राष्ट्रीय राजमार्ग जामकर गन्ना गंगा यात्रा निकालेंगे। वहीं उन्होंने स्थानीय किसान नेताओं से भी इस किसानांे की पीड़ा को उठाने का आहवान किया। तुम भी किसानों का सहयोग करो। इस पर विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद व पूर्व चेयरमैन डाॅक्टर गौरव चैधरी ने भी संबोधित किया। बाद में राॅयल पैलेस से किसान सम्मान यात्रा निकाली गई। जो झबरेड़ा के जवान चैक से होते हुए मंगलौर रोड स्थित किसान चैक पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाये गये। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चैधरी यशवीर सिंह, डाॅक्टर गौरव चैधरी के साथ ही विधायक ममता राकेश, पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज, मुल्कीराज सैनी, गौरव वर्मा, नासिर प्रवेज, वीरेंद्र रावत, आदित्य राना, चैधरी सेठपाल परमार समेत बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।