भगवानपुर/बुग्गावाला। ( आयुष गुप्ता )
प्रदेश में आई भारी बारिश से हरिद्वार जिले में आपदा जैसे हालात बने हुए है। जिसके बाद नेताओं द्वारा क्षेत्रो का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के हालात पूछे तथा अधिकारियों से फोन पर बात कर परेशानियों का जल्द समाधान करने की बात कही। इस बीच ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने उनकी शिकायत हरीश रावत से भी की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि इस क्षेत्र को मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे पता चला था कि खेड़ी शिकोहपुर, गोकुलवाला, कालेवाला, अलावलपुर, तेलपूरा, हसनावाला आदि गावों में बारिश से सब्जी, धान और गन्ने की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर से बात की गई और किसानों के हुए नुकसान का जल्द ही आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में विधायक से नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बात को टालते हुए कहा कि भतीजे की बात मत करो अभी क्षेत्र के लिए चाचा खड़ा है। इस बीच नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर लाने वाली लड़कियों से भी हरीश रावत मिले तथा उनको शॉल ओढ़ाकर स्वागत ओर सम्मान किया। इनमें दीपिका पाल ने 1500 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल, जसविंदर कौर ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल, ऋतिक सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल तथा गुरप्रीत सिंह ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले शामिल है। इस दौरान राव आफाक, वीरेंद्र रावत, प्रधान नासिर अली, ओमकार पाल, सुमित सैनी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।