रुड़की। ( बबलू सैनी ) वन विभाग की टीम ने लिब्बरहेड़ी तालाब से एक मगरमच्छ पकड़ लिया। बताया गया है कि गांव निवासी योगेश कुमार की मछलियों को मगरमच्छ अपना शिकार बना रहा था और गंगनहर के रास्ते यह मगरमच्छ यहां आ घुसा था। मछलियां अधिक तादाद में मरने के कारण योगेश को काफी नुकसान हो रहा था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा नेपाल सिंह कश्यप को इस संबंध में बताया गया। जिसके बाद वह योगेश ओर सुनील कुमार को साथ लेकर वन विभाग के रुड़की कार्यालय पर पहंुचे और 13 अगस्त को अपनी सूचना दर्ज कराई। उसके बाद योगेश तालाब पर लगातार निगरानी करने लगा। वन विभाग की टीम भी समय-समय पर पहंुची, लेकिन मगरमच्छ हाथ नहीं लग पाया। उधर थिथकी गांव निवासी मुकेश कुमार मछली पकड़ने के एक्सपर्ट माने जाते हैं। नेपाल सिंह ने उन्हें बुलाकर उक्त मगरमच्छ की जानकारी दी। इस पर उसने एक रस्सी का फंदा बनाकर मगरमच्छ के आने-जाने के रास्ते पर लगा दिया और जैसे ही वह आया तो फंदे में फंस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहंुची ओर उसे पकड़कर चीतल पार्क ले आई। वहीं स्थानीय वन दरोगा अमन सैनी ने मगरमच्छ को भोगपुर की ओर गंगा में छुड़वाने के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान अजय कुमार, शिवम, ओमवीर, पतराम समेत बड़ी संख्या मंे लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार रोड़ स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड कॉलोनी के निकट एक तालाब में एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया। जिसकी शिकायत कॉलोनीवासियों ने वन विभाग से की। सूचना मिलने पर रेंजर विनय राठी, दरोगा अमित त्यागी, नरेन्द्र कुमार तथा बचावकर्ता मो. रफी व आरिफ अली आदि मौके पर पहंुचे ओर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बालावाली गंगा में छुड़वा दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।