रुड़की। हरेला पर्व के तहत वन विभाग की टीम रुड़की क्षेत्र मंे जगह-जगह पौधारोपण कर रही हैं ताकि हरियाली को जिंदा रखा जा सके। इसी के तहत आज वन विभाग की टीम रामनगर स्थित कोर्ट के प्रांगण में पहंुची और वहां टीम द्वारा विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधे रौपे। इस मौके पर वन दरोगा राजेश चौहान ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा हैं। ताकि वातावरण साफ-स्वच्छ व शुद्ध रह सके। उन्होंने कहा कि जो सांस हम ले रहे हैं, यह पेड़-पौधें की देन हैं। पेड़ कार्बन-डाई आक्साईड खींचते हैं और ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी साफ दिखाई दी। इसलिए सरकार अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दे रही हैं। इससे पूर्व भी सैकड़ों स्थानों पर हजारों पौधे रोपित किये गये। वन विभाग द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और जनहित में इसे एक बड़ा कदम बताया। इस दौरान दरोगा अमन सैनी, दरोगा सोमनाथ राठौर, बीट अधिकारी परमजीत सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share