रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज आर्य समाज नंद विहार रुड़की द्वारा शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वट वृक्ष सुनहरा रुड़की पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यज्ञ किया गया, जिसमें सोमपाल सिंह सैनी, यजमान प्रसुन सैनी, प्रवीण सैनी परिवार सहित मौजूद रहे। तत्पश्चात ध्वजारोहण राजकुमार सैनी, एडवोकेट नवीन जैन, धीर सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा पंकज पाल, स्वतंत्रता सेनानी स्व. जेएन सिन्हा की पुत्री श्रीमती किरण कौशिक, जयपाल सैनी मतलबपुर, डाॅ. बृजपाल, प्रवेश धीमान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन आर्य समाज नंद विहार के प्रधान हरपाल सिंह सैनी ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने वीर शहीदों को नमन करते हुए उनकी शहादत पर प्रकाश डाला और कहा कि किस तरह से उन्होंने अपने वतन की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस दौरान सभी ने उन्हें याद कर अपने श्रद्धासुमन स्वरुप आयोजित यज्ञ में आहूति डाली। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जवाहर लाल आर्य, तेजपाल सैनी, पुष्पेन्द्र आर्य, सुखवीर आर्य, पवन मुख्य शिक्षक कृष्ण शाखा, शाखा कार्यवाह अंगरेश पाल, रणवीर सिंह, नीटु, एडवोकेट अनुज सैनी, करवीन धीमान, नीरज सैनी, श्रीमती दीपा सैनी एवं श्रीमति पूजा सैनी, श्रीमती कविता बडथ्वाल आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।