रुड़की। ( बबलू सैनी ) सरस्वती विद्या मन्दिर में एनसीसी की सीनियर डीविजन के प्रथम वर्ष के कैडेटों की भर्ती की गई। विद्यालय में 2012 में एनसीसी की सीनियर डीविजन प्रारम्भ हुई थी, जिसके पश्चात् विद्यालय के कैडेट लगातार अपने अथक प्रयासों के बल पर एनसीसी में सामाजिक, शैक्षिक, बौद्धिक, खेल-कूद एवं सेना में अपना कैरियर बनाने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर रहें हैं। विद्यालय का हमेशा प्रयास रहा है कि ज्यादा से ज्यादा होनहार छात्रों को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा के साथ-साथ उन्हें देश, समाज के प्रति उनके कर्तव्य और शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के प्रति और जागरुक बना सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने एनसीसी की भर्ती के इच्छुक समस्त छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि विद्यालय सदैव से अपने छात्रों के बेहतर भविष्य और सर्वांगीण विकास के अपने वचन का पूरी ईमानदारी से पालन करता रहेगा और उन्हें विश्वास है कि विद्या मन्दिर के होनहार छात्र अपने कठिन परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति, संस्कारयुक्त शिक्षा एवं स्वस्थ शारीरिक व मानसिक क्षमताओं से समाज एवं राष्ट्र निर्माण अपना अमूल्य सहयोग देकर अपने जीवन को सार्थक बनायेंगे। 84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने भी भर्ती सम्बन्धित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है अतः यह आवश्यक है कि एनसीसी में ऐसे युवाओं का चयन किया जाये जो मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक रुप से स्वस्थ हो तथा जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा हो। इस अवसर पर विद्यालय में सीनियर डीविजन के 25 कैडेटों का चयन शारीरिक परीक्षण, शारीरिक दक्षता एवं बौद्धिक स्तर के आधार पर किया गया। इस अवसर पर 84 बटालियन के कार्यालय अधीक्षक रवि कपूर, सूबेदार मेजर बिजेन्द्र सिंह भंडारी, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय समल, हवलदार गजेन्द्र सिंह, हवलदार शैलेन्द्र दत्त, हवलदार मनबर सिंह, कैप्टन विशाल शर्मा, एन.सी.सी. ऑफिसर नीरज नौटियाल आदि मौजूद रहे।