रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को सूचना मिली कि मंगलौर गंगनहर पुल के पास नेशनल हाईवे पर दिल्ली की और से आ रहा एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस पर फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहंुची और संवेदनशीलता को देखते हुए कर्मचारियों को ब्रीफिंग आॅपरेटर पहनाकर मौके पर तैनात किया गया। यह कैप्सूल ट्रक एलपीजी गैस से भरा हुआ था। चालक मनोज कुमार इसे राजस्थान से बहादराबाद बाटलिंग प्लांट पर ला रहा था तथा इसमंे 18 टन गैस और कुल 35 टन वजन था। वहीं मौके पर प्लांट के प्रबन्धक कमल माहेश्वरी भी अपने स्टाफ के साथ पहंुचे। टीम द्वारा कैप्सूल को सीधा कर मुख्य मार्ग पर लाया गया और सकुशल रवाना किया। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी और मार्ग भी बाधित हो गया था। गैस लीकेज होने का डर था, जो मनुष्य को नुकसान पहुचा सकता था। क्योंकि यह गैस बड़ी ज्वलनशील होती हैं। वहीं अग्निशमन अधिकारी ने मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भी अवगत कराया। वहीं वाहन स्वामी द्वारा फायर सर्विस की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी फायर सर्विस की कार्यशैली को सराहा। फायर टीम में अग्निमशन अधिकारी डीएस नेगी, लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर और मंगलौर यूनिट से लीडिंग फायरमैन अजब सिंह, चालक अब्दुल रहमान व फायरमैन अजय कुमार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share