रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सुबह 11:00 बजे फायर स्टेशन रुड़की को सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर-1 राजेंद्र नगर थाना गंगनहर क्षेत्र में घर में आग लगी है। सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां टीम ने जाकर देखा कि एक घर में आग लगी हुई है, जिसे काफी हद तक स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध संसाधनों व पास में ही स्थित विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपलब्ध फायर
एक्सटिंगयूशयर आदि को चलाकर काबू पा लिया था। फायर यूनिट द्वारा भी पहुंचकर मौके पर समरसेबल के पाइप से पानी आदि डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से घर में रखा काफी सारा सामान रजाई, गद्दे एलसीडी, टीवी आदि अन्य घरेलू सामान जल गया था। आग से 70 से 80,000 के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। उक्त मकान मैं किराएदार के रूप में रह रही श्रीमती कमला देवी, मकान मालिक प्रदीप ढोडियाल भी मौके पर मौजूद थे। मौजूद व्यक्तियों द्वारा फायर सर्विस के रिस्पांस टाइम की प्रशंसा की गयी। थाना गंगनहर से चेतक पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। उक्त घटना के संबंध में मौके से ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार रुड़की एवं कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत कराया गया। घटनास्थल पर गयी टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, चालक विपिन सिंह तोमर, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन विपिन कुमार सैनी, फायरमैन सुनील कुमार बंदोंलिया शामिल रहे।