रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में आज प्रवेशोत्सव के अंर्तगत सेवित बस्ती में 6 से 14 आयु वर्ग के नवप्रवेशियों के नामांकन हेतु जनसंपर्क किया। शिक्षको ने अभिभावकों से अपने बच्चो का दाखिला सरकारी स्कूल में कराने का आग्रह किया। मंगलवार को विद्यालय में प्रवेशोत्सव के बारे में प्रधानाध्यापक मु0 इकराम ने बताया कि शिक्षा का अधिकार के तहत 6 से 14 साल तक के अनामांकित, ड्राप आउट बालक बालिकाओं में शिक्षा की अलख जगाने के लिए अलग -अलग दल बनाकर घर- घर संपर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में 1 अप्रेल से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रभात फेरी, घर घर सर्वे, विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के आह्वान पर सरकारी स्कूलो में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा हैं। इस अनुक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में भी इसे लेकर जन- जागरूकता संपर्क का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मु0 इकराम ने अभिभावकों से कहा कि सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओं से आच्छादित सरकारी स्कूलों में ही अभिभावक अपने बच्चो का दाखिकिया गया। विद्यालय में नवप्रवेशियों का नामांकन भी किया गया। इस अवसर पर मु0 इकराम, नितिन शर्मा, सुमन चौहान, संजय शर्मा वत्स, सन्नो, इरफाना, हसीना छवि, अफसाना, सहराज हसीट, इसरत आंगनबाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share