मंगलौर। ( आयुष गुप्ता )
भारतीय किसान यूनियन के कद्दावर नेता के पुत्र ने देर रात्रि अपने ही घर के कमरे में बंद होकर अपने आप को गोली मार ली। इस घटना के बाद परिजन घायल अवस्था में बेटे को रुड़की के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन युवक के शव को वापस घर ले आए, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रविवार की देर रात नारसन क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के कद्दावर नेता रहे चौधरी बलजोर सिंह के पुत्र गौरव (35) निवासी नारसन कला के द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में बंद होकर लाइसेंसी हथियार से अपने आप को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और गौरव को घायल अवस्था में रुड़की के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को वापस घर ले आए। वहीं सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस सूचना पाकर युवक के घर पहुंच गई और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस संबध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
