रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) धर्मपुर गांव निवासी किसान नेता चै. पदम सिंह भाटी के पिता चौ. रामपाल सिंह (81) का 25 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ, तभी परिजन उन्हें रुड़की स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर पहंुचे, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। चै. रामपाल सिंह बड़े ईमानदार, मिलनसार व प्रतिभावान तथा अच्छी छवि के व्यक्ति थे। जो भी उनके पास मदद मांगने के लिए पहंुचा, उन्होंने उन्हें काफी खाली हाथ नहीं लौटाया। उनके चले जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ा आघात पहंुचा हैं तथा उनके शुभचिंतक उनके आवास पर पहंुचकर चै. पदम सिंह भाटी व उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। उनकी रस्मपगड़ी आगामी 5 अक्टूबर को उनके पैतृक आवास पर होगी।