रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में आज 12वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई (फेयरवेल) शुभकामना कार्यक्रम का आयोजन माधव भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिला अधिकारी नुपुर वर्मा, विभाग प्रचारक चिरंजीव (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), विद्यालय प्रबन्धक डाॅ0 रजत अग्रवाल, राकेश गिरी, मनमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, जिला प्रचारक नरेन्द्र द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रजज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ आचार्य विवेक पाण्डेय द्वारा उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया गया। सीनियर छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं विदाई के अवसर पर कक्षा-11वीं के छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सीनियर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाये एवं उपहार प्रदान किये। वही 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से जुडे अपने संस्मरणों को भी मंच से साझा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत एवं नृत्य की मधुर एवं मनमोंहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने छात्र-छात्राओं को अग्रिम शुभकामनायें देते हुए विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ सम्मान आदर्श बालक-बालिका की घोषणा की। सत्र 2022-23 का विद्यालय आदर्श बालक सम्मान शशांक कच्छवाल एवं आदर्श बालिका सम्मान में अंकिता को प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा भी विद्यालय को भेंट स्वरुप डिनर सेट, पोडियम, पेन होल्डर आदि प्रदान किये गये। अपर जिला अधिकारी नुपुर वर्मा ने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नही होता। विद्या मन्दिर अन्य विद्यालयों से इसलिए अलग है, क्योंकि यहाँ शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान किये जाते है। विभाग प्रचारक चिरंजीव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन के विभिन्न आयामो में से हमें सर्वश्रेष्ठ का चयन कर अपना सर्वश्रेष्ठ देश समाज को वापस देना है। विद्यालय प्रबन्धक डाॅ0 रजत अग्रवाल ने कहा कि जीवन में असफलताओं से निराश न होकर सफलताओं के लिए प्रयास पूरे मन से किया जाना चाहिए। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने छात्रों को देश, समाज की सेवा करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विद्यालय का सदैव ये प्रयास रहता है कि किस प्रकार भारतीय महापुरुषों, विद्वानों के कार्यो और जीवन व्यवहार से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कर सदकार्यो के लिये प्रेरित किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अक्षित सिंह, हर्षित सैनी, अपूर्वा, अंशिका लोहान, खुशी, श्रीमती नीलम शर्मा, सुन्दर गोपाल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अंशु, अंकिता, दिशा, हंसिका, धात्री, अदिति, दृष्टि, साक्षी, वेदिका, युग, अभिनव, अक्षित सिंह, शिवांग, अभिषेक, देवांश, वंश, लव श्रेयांश उत्कर्ष प्रमुख रहे। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप-प्रधानाचार्य प्रशासन कलीराम भट्ट, आशुतोष शर्मा, श्रीमती शमा अग्रवाल, जसवीर सिंह पुण्डीर सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share