रुड़की।
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदय नमामि गंगे मनोज तोमर ने भाजपा पार्टी हाईकमान से रुड़की सीट से टिकट की मजबूत दावेदारी पेश की। साथ ही कहा कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया, तो वह रुड़की सीट से भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे है, यही नही पीएम मोदी की देहरादून में हुई रैली में भी वह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे थे। सन 1992 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी और 2011 में वह सक्रिय सदस्य बने थे। उसके बाद उन्होंने पिछले चुनाव में पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन संगठन ने उन्हें मना लिया था, लेकिन अब वह मजबूत ढंग से दावेदारी कर रहे है।
ज्ञात रहे कि रुड़की विधानसभा सीट से दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा इस दावेदारी के पीछे सिटिंग विधायक प्रदीप बत्रा की कार्यशैली से खुश न होना बताया जा रहा है। उनका मानना है कि विधायक प्रदीप बत्रा भाजपा से विधायक जरूर है, लेकिन उनकी कार्यशैली में काफी बदलाव आ चुका है, जिसके चलते अब यहां की जनता नेतृत्व परिवर्तन चाहती है और इसी सुगबुगाहट के चलते यहां से अनेक लोगों ने हाइकमान को अपने अपने नाम से टिकट की दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। फिलहाल मनोज तोमर ने भी मजबूत तरीके से पार्टी में अपनी ताल ठोक दी है और टिकट की दौड़ में लगातार आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें सर्व समाज का साथ मिल रहा है।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार