रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह )
वैसे तो झबरेड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा से टिकट को लेकर दर्जनों की संख्या में दावेदारों की लाइन लगी हुई है, लेकिन इनमें कुछ दावेदार ऐसे भी हैं, जो सिर्फ और सिर्फ अपने आपको संगठन या आलाकमान की नजरों में बने रहने तक ही सीमित रहे। इन दावेदारों में एक नाम जोगेंद्र सिंह का भी शामिल है, वह वैसे तो शराब के कारोबार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन झबरेड़ा सीट से दावेदारी को लेकर उनको क्या सूझा कि वह झट से झबरेड़ा विधानसभा सीट से दावेदारी कर बैठे। जबकि इस सीट पर ( विधायक देशराज कर्णवाल के अनुसार ) उनका समाज ना तो कोई ज्यादा संख्या में है और ना ही उनका ऐसा कोई समाजसेवा से जुड़ा कार्य रहा, जिसे लेकर संगठन या भाजपा आलाकमान उन पर भरोसा कर टिकट दें ओर अन्य वर्गों के लोग भी उन पर भरोसा करें। जुगेंद्र सिंह दोनों ही शर्तों में इन बातों पर खरे उतरते नजर नहीं आते, तो ऐसे में अब सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर उनके मन में भाजपा से दावेदारी ठोकने की मंशा क्या रही है या फिर वह किसी के हाथों की कठपुतली बनकर इस दावेदारी के मैदान में कूदे थे। बहरहाल कुछ भी हो लेकिन जोगेंद्र सिंह की समाजसेवा तो दूर की बात है, शराब के पेशे में भी कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। वह इसलिए कि कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने आवंटित शराब के ठेके से विभागीय अधिकारियों की नजरों से बचकर काफी लाभ उठाने का प्रयत्न किया, लेकिन लाभ उठाते उठाते एक दिन उनके चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए और भारी मात्रा में शराब को ठेके से चोरी से निकलवा कर बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज करा बैठे, जबकि पुलिस ने अपनी फाइल में जोगेंद्र राणा उर्फ लंगड़ा नाम से मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अब जोगेंद्र सिंह बनकर उन्होंने दावेदारी पेश की है और कोविड़ काल में जो सेवा की थी, उसका बखान कर रहे हैं। बहरहाल कुछ भी हो, भाजपा से ऐसे कई दावेदारों ने झबरेड़ा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है, जैसे उनके आवेदन करते ही संगठन उन्हें टिकट दे देगा। उनके भी कई ऐसे मामले रहे हैं जिनसे जनता अंजान है और वह अपने को यहां बड़ा समाज सेवक बताकर टिकट हासिल करने की जुगत में जुटे है, लेकिन कई दावेदार टिकट की जद्दोजहद से परेशान होकर मैदान छोड़ते नजर आ रहे हैं। जनता ऐसे दावेदारों और प्रत्याशियों दोनों से सावधान रहें।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार