रुड़की।
भाजपा के मंगलौर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सोनू धीमान ने बताया कि सेवा ही संगठन के अन्तर्गत गांव हरचंदपुर- निजामपुर में कोविड-19 टेस्टिंग शिविर लगाया गया। इस कोविड टेस्टिंग शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा हैं। इस शिविर में ओबीसी मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी, मंगलौर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सोनू धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश प्रधान, उमेश पाल सैनी, आदेश सैनी समेत अनेकों कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
सोनू धीमान ने बताया कि इस शिविर के लगने से क्षेत्र के लोगों ने काफी राहत ली और ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर सुविधांए भी मिल रही हैं। कोविड-19 शिविर आयोजन कराने में सोनू धीमान ने महत्वपूर्ण योगदान के लिए जिला महामंत्री आदेशसैनी, डीएम हरिद्वार, सीएमओ हरिद्वार के विशेष योगदान के लिए उनका आभार जताया।