Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / डब्ल्यूआईपीएल टीम में चयन होने पर विकास लांबा को डॉ. पहल सिंह व पवन धीमान ने दी शुभकामनाएं

डब्ल्यूआईपीएल टीम में चयन होने पर विकास लांबा को डॉ. पहल सिंह व पवन धीमान ने दी शुभकामनाएं

रुड़की। ( बबलू सैनी )  दिव्यांगजनों के मसीहा डॉ. पहल सिंह सैनी ने रुड़की के कृष्णानगर निवासी विकास लांबा को डब्ल्यूआईपीएल टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि विकास ने अपने हुनर के बल पर दिव्यांग होते हुए भी नेशनल स्तर पर अपना स्थान बनाया। वह एक आम इंसान के लिए बेहद कठिन काम हैं। वहीं दिव्यांग अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, चाहे वह खेल की दुनिया हो या ड्राईविंग में अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले लक्सर के दाबकी निवासी दिग्विजय सिंह, उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह निरंतर आगे भी इसी प्रकार सफलता हासिल करेंगे। वहीं दिव्यांग एसो. के जिलाध्यक्ष पवन धीमान ने कहा कि हमें गर्व महसूस होता है कि जब अपना कोई दिव्यांग साथी उपलब्धि हासिल करता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share