रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आर0एन0आई0 इण्टर काॅलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य पद का कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक शर्मा ‘आर्य’ ने कहा कि विद्यालय की विकास की यात्रा लगातार जारी रहेगी और छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए वह पिछले लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। इस अनुभव को साझा कर बच्चों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्य (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार रतूड़ी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय ने नये आयाम छूये। वह भी उन्ही के पद्चिन्हों पर चलकर विद्यालय को और बेहतर बनाने का काम करेंगे तथा हमारा विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने का आहवान किया और कहा कि शिक्षा ऐसी चीज हैं, जिसे दुनिया में कोई नहीं बांट सकता। साथ ही उन्होंने सभी से विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने की अपील की तथा कहा कि अगर किसी शिक्षक या छात्र-छात्रा को कोई दिक्कत हैं, तो वह उनसे मिलकर उसका निराकरण करा सकता हैं। वहीं क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों व शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय दिन-दुनी रात चैगुनी तरक्की करेगा। नव- नियुक्त प्रधानाचार्य को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। वहीं मखदूमपुर इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार व बीडी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने भी अशोक शर्मा आर्य को शुभकामनाएं दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share