रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शिवानी पुत्री निर्भय सिंह ग्राम सिधड़ू ने भगवानपुर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका रिश्ता अंकित पुत्र नाथीराम निवासी रायपुर थाना भगवानपुर के साथ करीब छः माह पहले तय हुआ था। जिसमें 9 अक्टूबर को अंगूठी की रस्म सिधड़ू में हुई थी तथा शादी के लिए 13 दिसंबर की तिथि तय की गई थी। मेरे पिता द्वारा शादी की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। जबसे मेरा रिश्ता तय हुआ था, तभी से अंकित मुझे घुमाने के बहाने बुलाता रहा और यौन शोषण करता रहा। जब मैंने इंकार किया, तो वह कहता था कि अब तेरा- मेरा रिश्ता तय हो गया हैं कोई दिक्कत की बात नहीं हैं। मुझे अब अंकित व अमित सैनी (सीओ उत्तराखण्ड पुलिस) पुत्रगण नाथीराम, नाथीराम पुत्र नामालूम, माया देवी पत्नि नाथीराम, अंजली पत्नि अमित सैनी, ऋतु पत्नि राज सैनी अब 20 लाख रुपये नगद व दहेज मंे क्रेटा (कार) गाड़ी की मांग कर रहे हैं। जब मैंने कहा कि मेरे पिताजी यह सब नहीं दे सकते, तो 24 नवंबर को उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया तथा 27 नवंबर को बिरादरी की एक बैठक अंकित सैनी के घर पर हुई थी, जिसमें अंकित सैनी के भाई अमित सैनी (जो पुलिस में सीओ है) ने कहा कि हम शादी नहीं करेंगे, तुमसे जो होता हो, कर लो। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हम तुम्हें जान से मरवा देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।